Image Not Found Image Not Found
वेबसाइट हिट काउंटर Hit Counter

शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना

                शहरी क्षेत्र ,अर्द्ध शहरी क्षेत्र, व्यवसायिक स्थल पर यदि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लक्षित अनुसूचित जाति के लाभार्थियों की स्वयं की निजी भूमि उपलब्ध हो तो निगम द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता द्वारा प्राप्त धनराशि से लाभार्थी के लिये दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत मैदानी क्षेत्रों हेतु रू78000- तथा पर्वतीय क्षेत्रों हेतु रू85000 की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जिसमें रू0 10000 शासकीय अनुदान के रूप में एवं अवष्ेाष ब्याजमुक्त ऋण के रूप में होता है जिसकी वसूली 120 समान मासिक किस्तों में की जाती है। दुकान का निर्धारित साइज 10X8 का होगा एवं इसके साथ 4 फिट का बरामदा भी होगा।

                दुकान निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के बाद लाभार्थी को उसकी अभिरूचि एवं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार व्यवसाय चलाने हेतु स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें लाभार्थी को रू0 20000- से रू0 7.00 लाख तक की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है जिसके सापेक्ष रू010000- अनुदान एवं 25 प्रतिशत मार्जिनमनी ऋण की धनराशि भी अनुमन्य है। शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में दी जाती है।  दुकान निर्माण हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया एवं पात्रताएं वही हैं जो स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत निर्धारित हैं।